इंदौर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के प्रतिद्वंदी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने बड़ा बयान दिया है. इंदौर-1 विधानसभा सीट (Indore-1 assembly seat) से प्रत्याशी संजय ने जिले में नशाखोरी को लेकर बयान देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) में कमलनाथ (कांग्रेस) की सरकार बनते ही इंदौर में नाइट कलचर बंद होगा (Night culture will stop in Indore). इसके अलावा उन्होंने ड्रग्स की कालाबाजारी को लेकर भी बातें कहीं.
संजय शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय के नशा खोरी वाले बयान पर कहा कि इंदौर की विधानसभा नंबर एक में नशा खोरी नहीं है. पांच सालों में विधानसभा नंबर एक में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली है, जबकि विधानसभा दो और तीन में कई शराब दुकान खुली. बीजेपी की सरकार में नशा खोरी बढ़ी है.
संजय शुक्ला ने आगे कहा कि जिले में ड्रग्सखोरी भी बढ़ी है. विधानसभा एक में ड्रग्सखोरी नहीं है जबकि दो और तीन विधानसभा में ड्रग्स की कालाबाजारी बढ़ी है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 17 नवंबर को चुनाव होना है. इनमें से इंदौर-1 विधानसभा सीट के BJP ने जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved