• img-fluid

    इंदौर में नाइट कल्चर बंद, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

  • July 12, 2024

    इंदौर: इंदौर (Indore) में बीआरटीएस के आसपास खाने पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट और होटलों के 24 घंटे खुले रहने का आदेश (order to remain open 24 hours) जिला प्रशासन वापस ले लिया है. अब शहर में नाइटलाइफ कल्चर बंद (Nightlife culture closed) हो जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर सवाल उठे थे. इस पर सीएम ने इस आदेश को रिवाइज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए.

    इंदौर कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है, निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर, बीआरटीएस कॉरिडोर में तमाम व्यवसायिक, औद्योगिक और कार्यालय आदि संस्थानों को 24*7 अर्थात रात्रिकालीन सेवाओं (24 घंटे) संचालन की अनुमति के लिए 13 सितंबर 2022 को जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.


    वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर नाइट कल्चर बंद होने की पुष्टि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी की. गौरतलब है कि इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराध के पीछे यहां की नाइट लाइफ कल्चर को जिम्मेदार माना जा रहा है. नाइटलाइफ कल्चर के तहत इंदौर के बीआरटीएस के आसपास की दुकानों को 24 घंटा खुला रखने की अनुमति थी. लेकिन इसकी आड़ में शहर में लगातार अपराध पनप रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में इंदौर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर निर्देश दिए थे.

    Share:

    MP के मंत्री पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर

    Fri Jul 12 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल (Gautam Tetwal) पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप (Accused of making fake caste certificate) लगा है. जाति प्रमाणपत्र को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंठपीठ में चुनौती दी गयी है. याचिका में आरोप लगाया गया कि टेटवाल ने फर्जीवाड़े से अनुसूचित जाति (एससी) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved