• img-fluid

    Nigeria: लागोस में ट्रेन और यात्री बस के बीच भिड़ंत, 6 की मौत, दर्जनों घायल

  • March 10, 2023

    लागोस (Lagos)। नाइजीरिया (Nigeria) के लागोस (Lagos) शहर में गुरुवार को एक ट्रेन (Train) के यात्री बस (Tour bus) से टकरा जाने से भीषण हादसा (fatal accident) हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत (Six people died in the accident) हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (LASEMA) ने यह जानकारी दी है।

    हादसे में छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल
    नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय (Ibrahim Farinloye) ने बताया कि बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, इसी दौरान वह इंटर-सिटी ट्रेन से टकरा गई। इब्राहिम फारिनलोय ने कहा, अब तक इस हादसे में 84 लोगों को जिंदा बचाकर अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अस्पताल में मरने वाले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी घालय बस के थे। ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के पैरामेडिक्स द्वारा प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद घायलों को आगे की चिकित्सा के लिए सामान्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।


    बस चालक के लापरवाही से हुई दुर्घटना
    लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के सचिव ओलुफेमी ओके-ओसानिनटोलू ने कहा कि इस दुर्घटना का तात्कालिक कारण बस चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाना है। ओके-ओसानिनटोलू ने बताया कि यह घटना बस चालक की लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुई है। ट्रेन से टकराने ले पहले बस चालक ने ट्रेन के ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश की थी।

    नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना आम
    स्थानीय निवासियों के मुताबिक, नाइजीरिया के शहरों में ट्रेन और ट्रक दुर्घटनाएं आम हैं। यहां पर आमतौर पर यातायात नियमों का सही से पालन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर और वाणिज्यिक केंद्र लागोस में यह एक गंभीर समस्या हैं। हालांकि हाल के वर्षों में अधिकारियों ने सड़क और इस प्रकार की दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं।

    Share:

    US-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास से पहले North Korea ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

    Fri Mar 10 , 2023
    प्योंगयांग (Pyongyang)। परमाणु परीक्षण (nuclear test) को लेकर आई अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट (America intelligence report) के एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया (North Korea) ने फिर से मिसाइलों का परीक्षण (test missiles) शुरू कर दिया है. गुरुवार (9 मार्च) को किम जोंग उन (Kim Jong Un ) के देश ने कम दूरी की बैलिस्टिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved