नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 148.53 अंकों (0.25 फीसदी) की तेजी के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.00 अंक (0.26 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,991.95 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ है। इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.72 फीसदी गिरकर 34,496 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,486 के स्तर पर। वहीं एस एंड पी 500 0.69 फीसदी गिरकर 4,361 पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाइटन, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 117.08 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60018.70 के स्तर पर खुला।
वहीं निफ्टी 11.70 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 17934.30 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद उच्च स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 76.72 अंकों (0.13 फीसदी) की तेजी के साथ 60,135.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50.75 अंक (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,945.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved