img-fluid

बदल गया निफ्टी बैंक की एफएंडओ एक्सपायरी का दिन, मार्च 2024 से लागू

December 29, 2023

मुंबई (Mumbai)। देश के सबसे प्रमुख शेयर बाजारों में से एक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी बैंक (nifty bank) के डेरिवटेव सौदों की एक्सपायरी को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. अब तब बैंक निफ्टी के डेरिवेटिव सौदों की एक्सपायरी महीने के आखिरी गुरुवार को होती थी. अब इसका दिन बदल दिया गया है.

मार्च 2024 से बदलाव लागू
ताजे बदलाव के बाद बैंक निफ्टी के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट अब हर महीने के आखिरी बुधवार को एक्सपायर होंगे. यह बदलाव बैंक निफ्टी के सभी फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट जैसे मंथली व क्वार्टरली पर लागू होगा. कॉन्ट्रैक्ट साइकल एक्सपायरी के दिन में यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू नहीं हो रहा है. एनएसई ने इस बदलाव के लिए दो महीने का समय दिया है. एनएसई के अनुसार, एक्सपायरी को लेकर किया गया ये बदलाव 01 मार्च 2024 से लागू होगा.



अवकाश के मामले में ये इंतजाम
एनएसई ने बयान में यह भी बताया है कि अगर महीने के आखिरी बुधवार को किसी कारण से बाजार में अवकाश रहा तो ऐसी स्थिति में एक्सपायरी उससे एक दिन पहले यानी महीने के आखिरी सप्ताह के मंगलवार को होगी. लंबे समय से बैंक निफ्टी के फ्यूचर एंड ऑप्शंस के मंथली व क्वार्टरली साइकल के सौदों की एक्सपायरी महीने के आखिरी गुरुवार को होती आ रही है. अब यह व्यवस्था दो महीने में इतिहास बनने वाली है.

जनवरी-फरवरी के लिए नहीं बदलाव
चूंकि एक्सपायरी के दिन में बदलाव मार्च से लागू हो रहा है, ऐसे में जनवरी 2024 और फरवरी 2024 के मंथली एक्सपायरी डेट में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं 01 मार्च 2024 को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट एक दिन पहले यानी 29 फरवरी 2024 के लिए प्रीपोन कर दिए जाएंगे. नई व्यवस्था के तहत बुधवार को बैंक निफ्टी की पहली एक्सपायरी 27 मार्च को आने वाली है.

Share:

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण: देश में 50% से अधिक गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित

Fri Dec 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में 50 फीसदी से अधिक गर्भवती महिलाएं (50 percent pregnant women ) एनीमिया (खून की कमी) से पीड़ित (suffering from anemia (blood deficiency)) हैं। यह एक ऐसी समस्या है, जो न केवल मां बल्कि विकसित हो रहे भ्रूण दोनों पर बुरा असर डालती है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved