• img-fluid

    Nick Jonas को 13 साल की उम्र से हैं Diabetes, प्रियंका चोपड़ा ने पति के खुलासे पर दी ये प्रतिक्रिया

  • November 18, 2021

    डेस्क। बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनानी वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने नेशनल डायबिटीज मंथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निक ने खुलासा किया है कि वह छोटी उम्र में ही टाइप वन के डायबिटीज का शिकार हो गए थे और पिछले 16 साल से वह इस बीमारी से पीड़ित हैं। निक ने अपने पोस्ट में इस बीमारी के सिम्टम्स के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के स्पोर्ट की वजह से इस बीमारी को मात दी है।

    दरअसल, निक जोनस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। इस नोट में निक जोनस ने बताया कि वह 13 साल के थे, जब उन्हें पता चला कि वह डायबिटीज से पीड़ित हैं और बीते 16 साल से वह डायबिटीक हैं और वह इससे अच्छी तरह से निजात पा रहे हैं।


    निक ने लिखा, ‘आज मेरे साथ इसे जुड़े 16 साल हो गए हैं और ये मेरे निदान की 16वीं सालगिरह है। मैं 13 साल का था और अपने भाइयों के साथ खेल रहा था और मुझे पता था मेरे पेट में कुछ ठीक नहीं है। इसलिए मैं अपने माता-पिता के पास गया और उन्हें बताया कि मुझे डॉक्टर को दिखाने की जरुरत है। मेरे सारे लक्षण जानने के बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताया कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज है। तब मुझे लगा कि मैं बर्बाद हो गया। मैं बहुत डरा हुआ था। इसका मतलब ये था कि दुनिया का दौरा करने और हमारे संगीत को चलाने का मेरा सपना खत्म हो गया था?’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

    इसके आगे निक ने लिखा, ‘पर मैं कमिटेड था कि मुझे अपने आपको स्लो नहीं करना है। मेरे पास एक समर्थक था, जिसे मुझ पर भरोसा था, जिसने मुझे कभी कमजोर नहीं होने दिया।’

    निक जोनस के इस नोट पर उनके पिता केविन जोनस और पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केविन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हम उस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। आप हम सभी को प्रेरित करते हैं लव यू।’ वहीं, निक के इस नोट पर प्रियंका चोपड़ा ने दिल वाली आंखे और ताली बजाने वाली इमोजी लगाई है।

    निक जोनस ने एक प्रोग्राम में बताया था कि उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने इस बीमारी से लड़ने में उनकी काफी मदद की है। उन्होंने कहा कि आपके लिए एक ऐसा पार्टनर काफी जरूरी है जो आपको प्यार करे, आपकी मदद करे और हर तरह से विचारशील हो। मैं इसके लिए सच में प्रियंका का आभारी हूं। बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही अंदाज में शाही रचाई थी। दोनों की शादी को जल्द ही तीन साल होने वाले हैं।

    Share:

    300 बिस्तरों की धर्मशाला के साथ MY में बनेंगे 200 फ्लैट

    Thu Nov 18 , 2021
    मरीजों के परिजनों को मिलेगा बड़ा सहारा… इंदौर।  एमवाय (MY) सहित उसके पूरे परिसर और पीछे बने नए सुपर स्पेशिएलिटी (Super Specialty) में अत्याधुनिक सुविधाएं (State-of-the-art facilities) जुटाने के दावे सालों से किए जा रहे हैं। हालांकि इनमें से कई काम पूरे भी हो चुके हैं और अब मुख्यमंत्री (Chief Minister) के हाथों लोकार्पण (Inauguration) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved