img-fluid

निकोलस पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार; पर्पल कैप पर किसका राज?

  • April 15, 2025

    नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जाएंट्स(Lucknow Super Giants) वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) आईपीएल 2025(ipl 2025) के 30वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप(Orange Cap) और पर्पल कैप(Purple Cap) की रेस में ज्यादा बदलाव तो नहीं देखने को मिले, मगर फिलहाल नंबर-1 पर बैठे निकोलस पूरन और नूर अहमद के सिर से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप का खतरा जरूर मंडराने लगा है। पूरन और नूर दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में फुस्स साबित हुए जिस वजह से वह अपनी लीड नहीं बढ़ा पाए। पूरन ने LSG vs CSK मैच में मात्र 8 रन बनाए, वहीं नूर अहमद के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। तो आईए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो निकोलस पूरन और नूर अहमद से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप छीन सकता है।


    IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

    निकलोस पूरन के नाम अब 7 मैचों में 59.50 की औसत के साथ 357 रन है। वहीं अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का बेहतरीन मौका है। सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके और पूरन के बीच अब 28 रनों का फासला रह गया है। साई सुदर्शन इस सीजन जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर यह लगता नहीं कि उनके लिए यह काम ज्यादा मुश्किल होगा।

    आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो निकोलस पूरन और साई सुदर्शन के अलावा लिस्ट में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मिचेल मार्श, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली हैं।

    प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
    निकोलस पूरन735759.5208.772831
    साई सुदर्शन632954.83151.613113
    मिशेल मार्श629549.17171.513017
    श्रेयस अय्यर525083.33208.331620
    विराट कोहली624862143.352010
    सूर्यकुमार यादव623947.8149.382510
    जोस बटलर621843.6157.97219
    ट्रैविस हेड621435.67186.09309
    तिलक वर्मा621042143.841710
    शुभमन गिल620841.6149.64226
    IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

    बात पर्पल कैप की करें तो फिलहाल यह चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के सिर सजी हुई है। इस अफगानी गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अभी तक सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए हैं, मगर अब उनके और लिस्ट में शामिल टॉप-8 गेंदबाजों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। टॉप-8 में 5 ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खाते में 10-10 विकेट हैं, वहीं दो गेंदबाजों के नाम 11-11 विकेट हैं। नूर से किसी भी मैच में पर्पल कैप छिन सकती है।

    प्लेयरमैचविकेटऔसत
    नूर अहमद71214.25
    खलील अहमद71122.09
    शार्दुल ठाकुर71124.91
    कुलदीप यादव51011.2
    प्रसीद कृष्ण61016
    रविश्रीनिवासन साई किशोर61016.8
    मोहम्मद सिराज61020.4
    हार्दिक पंड्या51014.1
    दिग्वेश सिंह राठी7923.11
    जोश हेज़लवुड6921

    Share:

    EU ने भी दिखाया बड़ा दिल, अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर नहीं लगेगा टैरिफ

    Tue Apr 15 , 2025
    डेस्क: अमेरिका ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाकर उन्हें झकझोर दिया. 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए फैसले से पूरी दुनिया की इकोनॉमी हिल गई. इसके बाद व्हाइट हाउस ने चीन को छोड़कर दुनिया के 70 देशों को 90 दिनों तक रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved