• img-fluid

    सिख फॉर जस्टिस पर NIA की बड़ी कार्रवाई, सबूत खंगालने कनाडा पहुंची हाई लेवल टीम

    November 06, 2021

    ओटावा। भारत विरोधी गतिविधियों (anti india activities) को अंजाम देने वाली विदेशी आतंकी संस्था सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice ) सहित कुछ अन्य संस्थाओं के खिलाफ एनआईए (NIA) ने अहम कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की एक उच्च स्तरीय टीम कनाडा पहुंची है।

    कनाडा पहुंची NIA की टीम
    एनआईए (NIA) के सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाली संस्थाओं से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी लेने के लिए एनआईए (NIA) के चार अधिकारी कनाडा पहुंचे हैं।


    सिख फॉर जस्टिस से जुड़े हैं कई एनजीओ
    जान लें कि खालिस्तानी आतंकियों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए फंड मुहैया कराने वाली संस्था सिख फॉर जस्टिस सहित कुछ अन्य संस्था से जुड़े कनेक्शन को खंगालने विदेश गई है. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े कई एनजीओ (NGO) भारतीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) के रडार पर हैं।

    सबूत जुटाने में लगी NIA की टीम
    दरअसल इन NGO के मार्फत भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को विदेश से फंड मुहैया कराया जाता रहा है. एनजीओ (NGO) से जुड़े इनपुट जुटाने के बाद भारत में भी आने वाले वक्त में कार्रवाई होगी. विदेश से फंड भेजकर भारत के अंदर असामाजिक कार्यों और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को धन मुहैया कराने का भी आरोप है।

    Share:

    Indigo की खास सर्विस! सिर्फ 325 रुपये में एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाएगी आपका सामान

    Sat Nov 6 , 2021
    नई दिल्ली। अगर आपको कहीं घूमने जाना (go somewhere) हो या किसी जरूरी वजह से यात्रा करनी हो, कितना सामान लेकर जाएंगे, पोर्टर का अलग खर्च, घर से सामान एयरपोर्ट ( home luggage airport) तक लाना और फिर बोर्डिंग करवाकर कन्वेयर बेल्ट पर इंतजार करना। इन सभी टेंशन से फ्री होने के लिए इंडिगो (Indigo) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved