नागदा। एनआईए के कल छापे के बाद पूरे उज्जैन जिले में सनसनी फैल गई थी और मीडिया में भी यह मामला खूब चला लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पूछताछ के बाद दल वापस लौट गया। जिस परिवार में पूछताछ हुई उन परिवारों ने किया हमारा किसी मामले में कोई संबंध नहीं हैं तथा जानकारी सही नहीं है। एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की 20 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को नागदा में दो जगहों पर एक साथ दबिश दी। जांच एजेंसी के 10 सदस्यों की टीम दुर्गापूरा की ईडी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर बी-15 में योगेश भाटी व बाकी 10 सदस्य नागदा से करीब 5 किमी दूर ग्राम रतन्याखेड़ी में राजपालसिंह चंद्रावत के घर पहुंचे। टीम ने दोनों को उनके घरों में ही करीब 7 घंटे पूछताछ की। सुबह करीब 4 बजे से शुरू हुई पूछताछ सुबह करीब 11 बजे तक चली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, हथियार तस्करी, नांदेड़ (महाराष्ट्र) में कारोबारी की हत्या सहित अन्य कई मामलों में पूछताछ की है, परंतु छापा मारने आए एनआईए के अधिकारियों की तरफ से इस संबंध में अधिकृत बयान नहीं दिया गया है।
योगेश बोला मेरा जबरन नाम जोड़ा जा रहा
पूछताछ के बाद योगेश ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे लगभग सारे मामलों में बरी हो चुका है। आम्र्स एक्ट का मामला चल रहा है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड, आम्र्स सप्लाय आदि में जबरन मेरा नाम जोड़ा जा रहा है। 21 फरवरी मंगलवार के अंक में छपे इस मामले के फोटो में एक युवक योगेश भाटी है एवं दूसरे युवक का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved