कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से (From Birbhum District of West Bengal) पिछले साल (Last Year) 81000 डेटोनेटर बरामद किए जाने के मामले में (In connection with Recovery of 81000 Detonators) एनआईए (NIA) विशेष अदालत में (In Special Court) चार्जशीट दाखिल करेगी (To File Chargesheet) । घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने कहा कि चार्जशीट में कुल आठ लोगों के नाम हो सकते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों द्वारा जांच शुरू किए जाने के 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दायर किया जा रहा है।
30 जून, 2022 को बीरभूम जिले के मुहम्मदबाजार इलाके में एक पैसेंजर-वैन से 81,000 डेटोनेटर बरामद किए गए थे। डेटोनेटर राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए थे। एसटीएफ ने तीन लोगों को पहले पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज इलाके से और अन्य दो को मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके से गिरफ्तार किया था। एनआईए ने उसी वर्ष 29 सितंबर को जांच का जिम्मा संभाला। बाद में एनआईए के अधिकारियों ने दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया।
पता चला है कि बीरभूम के कुछ इलाकों में डेटोनेटर का इस्तेमाल काफी आम है, जहां कई पत्थर की खदानें हैं। पत्थर की खदानों में उपयोग के उद्देश्य से क्षेत्र में पत्थर के ब्लॉक को विस्फोट करने के लिए डेटोनेटर का उपयोग किया जाता है। हालांकि, यह पहली बार था जब जिले से इतनी बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किए गए। इससे जांच अधिकारियों को संदेह हुआ कि इतनी बड़ी मात्रा का कोई और उद्देश्य हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved