img-fluid

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, भाई अनमोल पर 10 लाख के इनाम का घोषित किया

October 25, 2024

नई दिल्ली. लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang)  पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शिकंजा (tightens) कसा है. एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) पर 10 लाख रुपए (Rs 10 lakh) का इनाम (reward) घोषित किया है.

अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है. साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था.


जोधपुर जेल में काट चुका है सजा
अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.

क्राइम ब्रांच जारी कर चुकी है नोटिस
बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गोलीबारी मामले में कथित संलिप्तता के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) नोटिस भी जारी किया था.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आया था नाम
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को आरोपीयों से पूछताछ में पता चला था कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे. हत्या करने वाले संदिग्ध तीन शूटरों ने हत्या से पहले एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (स्नैपचैट) के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी. अनमोल बिश्नोई एक शूटर और साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था. अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था.

Share:

विस्तारा की दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Fri Oct 25 , 2024
जयपुर. दिल्ली (Delhi) से हैदराबाद (Hyderabad) जा रही विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट (flight) की जयपुर (Jaipur) में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद प्लेन को वापस हैदराबाद के लिये रवाना कर दिया गया. प्लेन को मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के चलते जयपुर में लैंड कराया गया था. जिस फ्लाइट की जयपुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved