img-fluid

उधमपुर विस्फोट कांड की जांच एनआईए की टीम करेगी

September 29, 2022


नई दिल्ली । उधमपुर विस्फोट कांड (Udhampur Blast Case) की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम (NIA Team) जांच करेगी (To   Investigate) । एनआईए अधिकारियों की एक टीम को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर भेजा गया है। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से विस्फोट के संबंध में सभी         दस्तावेजों का प्रभार लेने की संभावना है।


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार देर शाम एक ‘रहस्यमय विस्फोट’ में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि डोमेल चौक में एक खड़ी बस में रहस्यमय विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा, “दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान उधमपुर में यह दूसरा ऐसा विस्फोट है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी और विस्फोट के समय खाली थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के कई वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Share:

अविवाहित महिलाएं भी गर्भपात कराने की हकदार - सुप्रीम कोर्ट

Thu Sep 29 , 2022
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि अविवाहित महिलाएं भी (Unmarried Women also) आपसी सहमति से (By Mutual Consent) 20-24 सप्ताह की अवधि में (Over a Period of 20-24 Weeks) गर्भपात कराने की हकदार हैं (Entitled to Abortion) । अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि सभी महिलाएं सुरक्षित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved