रतलाम। राजस्थान के निंबाहेड़ा (Nimbahera of Rajasthan) में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकियों के रतलाम कनेक्शन (Ratlam connection of terrorists) को देखते हुए मामले में जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम रतलाम पहुंची है। राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस (Nimbahera Police) ने कार चैकिंग के दौरान रतलाम निवासी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। पुछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे।
पकड़े गए सभी आतंकियों के रतलाम निवासी होने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस,एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस (ATS, MP ATS and Ratlam Police) ने मास्टर माइंड सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। अब इसी मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम के सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved