नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम (A Special Team) आतंकी हमले की जांच करने (To Investigate Terror Attack) मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kshmir) के राजौरी जिले के डांगरी गांव (Dangri Village of Rajouri District ) पहुंची (Reached) । यहां एक बड़े आतंकी हमले में छह नागरिकों की जान चली गई थी।
एनआईए द्वारा जांच को अपने हाथ में लेने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एनआईए ने स्थानीय पुलिस से मामले के दस्तावेज लिए हैं। अभी तक इस संबंध में एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इस हत्या को क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा की गई अब तक की सबसे जघन्य हत्याओं में से एक बताया जा रहा है।
रविवार रात आतंकी हिंदू परिवारों के तीन घरों में घुस गए। फिर उन्होंने घरों के अंदर मौजूद सभी को गोली मार दी। उन्हें मारने से पहले आतंकियों ने पीड़ित के आईडी कार्ड की जांच की थी। बाद में सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग अपराध स्थल पर एकत्र हुए, तो आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट हो गया। बच्चों की पहचान विहान (4) और समीक्षा (14) के रूप में हुई है। विहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीक्षा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक और आईईडी बरामद किया और विस्फोट होने से पहले उसे निष्क्रिय कर दिया। हमले के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों से बात की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved