भोपाल। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के तीन राज्यों से एटीएस (ATS) द्वारा हिज्ब उत तहरीर (HUT) आतंकी संगठन के 16 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद मप्र में आतंकी मॉड्यूलर की जांच के लिए एनआईए की टीम आज भोपाल पहुंच गई है। यह टीम संदिग्धों से पूछताछ करेगी। हाल ही में जबलपुर में एनआईए की टीम द्वारा मारे गए छापे में मस्जिद में हिंसा की साजिश रचते लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। यह सभी मध्यप्रदेश सहित देश के कई शहरों में हिंसा की बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved