img-fluid

Nia Sharma ने हॉट ड्रेस में दिखाए ये डांस मूव्स, फैंस हो रहे दिवाने

August 05, 2021

मुंबई। निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी सितारों में से एक हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपने फैंस के साथ मजेदार रील्स, वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं, अक्सर वह अपने सेक्सी फिगर(Sexy figure) को फ्लॉन्ट करती हैं, अब एक बार फिर निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक बोल्ड डांस वीडियो (Bold dance video) से फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
हाल ही में निया शर्मा (Nia Sharma) द्वारा अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, एक्ट्रेस अपनी BFF और टीवी एक्ट्रेस रेहना पंडित (TV Actress Rehana Pandit) के साथ कदम मिलाते हुए दिखाई दे रही हैं. मंगलवार को निया ने अपने इंस्टाग्राम पर रेहाना के साथ एक सेक्सी डांस वीडियो साझा किया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 

वीडियो क्लिप में, निया ब्लैक हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं, ये ड्रेस उनके कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रही है. बेली पियर्सिंग ने ड्रेस के साथ अपने बालों को सेंटर-पार्टिंग में खुला छोड़ दिया. दूसरी ओर रेहाना एक ऑफ-व्हाइट टैंक टॉप में बेज स्कर्ट और एक स्टेटमेंट कमर बेल्ट के साथ नजर आ रही हैं.



दोनों एक्ट्रेस ने कायला निकोल के गाने बंडल्स फीट टेलर गर्ल्ज़ की बीट पर थिरकते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. निया ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘गो बैड बी*** गो….@iam_reyhna.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया को आखिरी बार पंजाबी गाने ‘अखियां गा घर’ के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. निया ने रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ भी जीता है. यह सीजन कोरोनोवायरस महामारी के बीच 2020 में एक का स्पेशल एडिशन था. निया ने ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन’ जैसे कई टीवी शो में काम किया है.

Share:

हनुमान मंदिर व आरएसएस कार्यालय उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Thu Aug 5 , 2021
लखनऊ। अलीगंज के बड़े हनुमान मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शकील मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से कई संदिग्ध किताबें और दस्तावेज मिले हैं। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक 29 जुलाई को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved