• img-fluid

    डांडिया खेलते समय अचानक एक दूसरे को मारने लगे Nia Sharma और Rahul Vaidya

  • October 15, 2021

    मुंबई। निया शर्मा (Nia Sharma) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘गरबे की रात’ रिलीज(Music video ‘Garbe Ki Raat’ released) हुआ है. ये गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. खास बात है कि इस गाने की धुन पर जमकर ‘बिग बॉस 15’ (Big Boss 15 ) के सभी कंटेस्टेंट्स भी नाच चुके हैं. लेकिन हाल ही में निया शर्मा (Nia Sharma) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों डांडिया करते-करते एक दूसरे को मारने लगे(They started beating each other while doing dandiya) .आखिर ये पूरा माजरा क्या है आपको बताते हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

    इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने मजेदार कैप्शन भी दिया. राहुल ने लिखा- ‘असलियत में सीन ऐसा होता है’.
    वीडियो में आप देखेंगे कि निया शर्मा (Nia Sharma) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) एक दूसरे के साथ ‘गरबे की रात’ गाने पर डांडिया खेल रहे हैं. ये दोनों डांडिया डांस में इतना डूब जाते हैं कि मस्ती के मूड में आ जाते हैं. वीडियो में सबसे पहले निया राहुल के पैरों पर डांडिया मारने लगती हैं, इसके बाद राहुल भी उन्हें दौड़ा दौड़ाकर डांडिया से मारते हैं.



    स्टाइल के मामले में सेलिब्रिटीज कुछ भी नया ट्राई करने से पीछे नहीं हटते. निया (Nia Sharma) के साथ राहुल (Rahul Vaidya) ने डांडिया खेलते हुए जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके जूते बड़े ही अलग स्टाइल और अलग-अलग रंग के नजर आए. या यूं कहें कि राहुल का पूरा लुक ही अजीब दिखा. राहुल ने डेनिम जैकेट संग डेनिम जींस और उसके अंदर पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी. इसके साथ राहुल ने एक पैर में लाल रंग का जूता तो वहीं दूसरे पैर में पीले रंग का जूता पहना. राहुल के इस डांडिया वाले वीडियो में उनके डांडिया डांस के अलावा उनके डिफरेंट कॉम्बिनेशन के जूते भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

    Share:

    ड्रग्स, ओटोटी, नई जनसंख्या नीति से लेकर तालिबान पर क्या बोले संघ प्रमुख, यहां जानिए सबकुछ

    Fri Oct 15 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस आज अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है। विजयादशमी के दिन 1925 में डॉ हेडगेवार नेआरएसएस की स्थापना की थी। आज के दिन नागपुर में शस्त्र पूजन  करने की भी परंपरा है। इस कार्यक्रम में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद रहे। शस्त्र पूजन के बाद मोहन भागवत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved