img-fluid

छेनू गिरोह के सदस्य आसिफ खान और काला जठेड़ी के सहयोगी सुरेंद्र चीकू की संपत्तियां सील की एनआईए ने

March 04, 2023


नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छेनू गिरोह के सदस्य (Chhenu Gang Member) आसिफ खान (Asif Khan) और काला जठेड़ी के सहयोगी (Kala Jathedi’s Associate) सुरेंद्र चीकू (Surendra Cheeku) के परिसरों पर (On Campus) छापेमारी की (Raided) और उनकी संपत्तियों (Their Assets) को सील कर दिया (Sealed up) । शनिवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।


जानकारी के अनुसार, खान की संपत्ति गौतम विहार, गली नंबर 7 में स्थित है। उनके परिसर के बाहर एक नोटिस भी लगाया गया है। हाल के हफ्तों में एनआईए ने आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में छापेमारी की थी। खान छेनू के कहने पर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलता था।

सीलिंग के मामले में एनआईए के एक सूत्र ने कहा कि अब तक उन्होंने दिल्ली और हरियाणा में स्थित पांच संपत्तियों को सील कर दिया है। ये संपत्तियां उन गैंगस्टर्स की हैं जो ड्रग्स रैकेट में शामिल थे और उनके आतंकी कनेक्शन भी हैं।

इनके पाकिस्तान और कनाडा स्थित आतंकियों से भी संबंध हैं। एनआईए ने 2022 में आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ का मामला दर्ज किया था। इस मामले में हरियाणा और पंजाब के कुछ कबड्डी खिलाड़ी भी एनआईए के राडार पर हैं।

Share:

पेगासस फोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग में हैं : CM शिवराज

Sat Mar 4 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University of London) में पेगासस को लेकर दिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेगासस (पेगासस ) फोन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved