नई दिल्ली। एनआईए(NIA) की टीम पूरे देश में लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा घटनाक्रम में टीम ने दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से ताल्लुक रखने वाले दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया। उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने से पहले शुक्रवार को एनआईए की विशेष अदालत (court) में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने दोनों को 20 मई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा एनआईए की टीम ने देश के कई राज्यों में भी छापेमारी (raid) की है। साथ ही, कई जगह केस भी दर्ज किए हैं।
झारखंड में भी की कार्रवाई
एनआईए की टीम ने झारखंड (Jharkhand) में भी कार्रवाई की है। यहां 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है। आरोप है कि ये सभी लोग झारखंड में आतंकी संगठनों को हथियार और मदद मुहैया कराते थे। इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। इसके अलावा एनआईए ने 36 वर्षीय अंजनेयालू उर्फ सुधाकर उर्फ अंजी को भी गिरफ्तार किया। उसे पीपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) भर्ती मामले में गिरफ्तार किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved