img-fluid

NIA ने की मोस्ट वांटेड 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गोल्डी बराड़ सबसे टॉप पर

April 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश के मोस्ट वांटेड 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट (gangsters list) जारी की है. एनआईए ने इन गैंगस्टर्स के क्राइम रिकॉर्ड के साथ पूरी लिस्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को सौंप दी है. ये वो गैंगस्टर्स हैं जो भारत से भागकर विदेशों में छिपे हुए हैं और वहीं से देश में अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इस लिस्ट में टॉप पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का गोल्डी बराड़ (Goldy Brar ) है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई आपराधिक वारदातों में गोल्डी बराड़ का हाथ है.

गोल्डी बराड़ के कुछ समय पहले ही अमेरिका में गिरफ्तार होने की खबर आई थी. पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी इसकी पुष्टि की थी. हालांकि, पंजाब के डीजीपी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था. लिस्ट में दूसरे नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अनमोल बिश्नोई है जो अमेरिका में छिपा हुआ है.

लिस्ट में शामिल सभी गैंगस्टर विदेश में बैठकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इनके खिलाफ भारत में फैले अपने नेटवर्क के जरिए हत्या, वसूली और देश में हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों में शामिल होने का आरोप है.


ये हैं मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की लिस्ट
1- सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़- गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है. बिश्नोई गैंग से जुड़े बराड़ के खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से भी रिश्ते हैं. लिस्ट के मुताबिक यह अमेरिका में छिपा बैठा है.

2- अनमोल बिश्नोई- यह बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई गैंग के मुखिया लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. यह अमेरिका में रह रहा है.

3- हरजोत सिंह गिल- पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला हरजोत सिंह गिल वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है. यह गोल्डी बराड़ के नेटवर्क के साथ अंतरराष्ट्रीय वसूली रैकेट में शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक अपने भाई जसप्रीत के साथ इसने म्यूजिक कंपनी भी खोली है.

4- दरमनजीत सिंह उर्फ दरन काहलों- इसका नाम भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था. यह अमेरिका में रह रहा है.

5- अमृत बल- अमेरिका में छिपा बैठा अमृत बल भारत में हथियारों की तस्करी करवाता है.

6- सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके- 2017 में यह पंजाब से कनाडा भाग गया था और तब से वहीं रहकर भारत में अपराध को अंजाम दे रहा है.

7- गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला- कनाडा में रह रहे बाबा डल्ला पर टारगेट किलिंग का आरोप है.

8- सतविंदर सिंह उर्फ सैम- यह बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है जो कनाडा में रह रहा है.

9- सनोवर ढिल्लो- इसका नाम कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल हत्याकांड में आया था. यह कनाडा में छिपकर रह रहा है.

10- लखवीर सिंह उर्फ लंडा- कनाडा में छिपा लंडा बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आतंकी संगठन चलाता है. मोहाली में इंटेलीजेंस मुख्यालय और तरनतारन जिले के एक पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमले में लंडा का हाथ था.

11- अर्शदीप सिंह अर्श उर्फ डल्ला- यह भागकर कनाडा पहुंच गया था और वहीं से अपराध को अंजाम दे रहा है.

12- चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला- यह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है और अभी कनाडा में छिपा है.

13- रामदीप सिंह उर्फ रमन जज- मूल रूप से पंजाब का, अभी कनाडा में छिपा है.

14- गगनदीप सिंह उर्फ गगना- कनाडा में छिपा, मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है.

15- विक्रमजीत सिंह बराड़ा उर्फ विक्की- यह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में छिपा है और वहीं से गतिविधियों को अंजाम देता है.

16- कुलदीप सिंह उर्फ दीप नवांशहरिया- मूल रूप से पंजाब का रहने वाला और अभी कनाडा में रह रहा है.

17- रोहित गोदारा- लिस्ट में यह अकेला गैंगस्टर है जो यूरोप में कहीं छिपा हुआ है. यह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है.

18- गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल- मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है और इस समय आर्मेनिया में छिपा हुआ है.

19- सचिन थापन उर्फ सचिन- सिद्धू मूसेवाला केस में मुख्य आरोपी है. मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है. वर्तमान में अजरबैजान में छिपा हुआ है.

20- जगजीत सिंह उर्फ गांधी- मूल रूप से पंजाब का, मलेशिया में छिपा है.

21- जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवार- यह भी मलेशिया में छिपा हुआ है.

22- हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा- पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाले रिंदा ने छात्र राजनीति के तौर पर करियर शुरू किया था लेकिन यह आतंक की दुनिया में उतर गया. इस समय यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में पाकिस्तान में रह रहा है.

23- राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री- यह ब्राजील में रहकर अपराध को अंजाम दे रहा है.

24- संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सन्नी- यह इंडोनेशिया में रह रहा है. बिल्ला मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है.

25- मनप्रीत सिंह उर्फ पीता- यह अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श का दाहिना हाथ कहा जाता है. वर्तमान में यह फिलीपींस में छिपा हुआ है.

26- सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चठ्ठा- मूल रूप से पंजाब के रहने वाला हैरी के खिलाफ वसूली समेत कई आरोप हैं. यह जर्मनी में छिपा हुआ है.

27- गुरजंत सिंह उर्फ जंटा- मूल रूप से पंजाब का रहने वाला, वर्तमान में आस्ट्रेलिया में छिपा है.

28- रमनजीत सिंह उर्फ रोमी- मूलरूप से पंजाब का रहने वाला रोमी हांगकांग में छिपा हुआ है.

Share:

Good Friday 2023 : क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए प्रभु यीशु से जुड़ा इतिहास

Tue Apr 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ईसाई धर्म (Christianity) का एक खास त्योहार है गुड फ्राइडे (Good Friday) । इस वर्ष 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जाएगा। इस दिन को ईसाई समुदाय के लोग काले दिवस के रूप में मनाते हैं। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved