• img-fluid

    एनआई की एमप्र में दबिश, भोपाल से दो संदिग्ध गिरफ्तार, रायसेन और सिलवानी में छापा

  • August 01, 2022

    भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (National Investigation Agency (NIA)) की नई दिल्ली की टीम ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस (Banned terrorist organization ISIS) की गतिविधियों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दबिश देकर राजधानी भोपाल से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रायसेन और सिलवानी में छापामार कार्रवाई भी की गई है। टीम ने इन संदिग्धों के ठिकानों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। एनआईए को इन लोगों के आईएसआईएस से जुड़े होने का संदेह है।


    राजधानी भोपाल में रविवार को तड़के एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से दो जगह दबिश देकर दो युवकों को हिरासत में लिया है। शाहजहांनाबाद इलाके से मदसरे में पढ़ाने वाले युवक 24 वर्षीय जुबैर मंसूरी को गिरफ्तार किया है, जबकि गांधीनगर इलाके के अब्बास नगर से हाफिज अनस को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह युवक इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय था।

    इसके अलावा आतंकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों से जुड़े लोगों की तलाश में एनआईए की टीम ने रायसेन जिले में भी छापामार कार्रवाई की है। एनआईए ने रायसेन के ईदगाह क्षेत्र में शनिवार की रात एक घर पर छापा मारकर युवक को पकड़ा है। उसके घर की पड़ताल करने के बाद उसे सील कर दिया गया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस युवक को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    बताया जाता है कि उससे मिली सूचना के बाद एनआईए ने रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक सिलवानी के वार्ड नंबर 12 नूरपुरा में छापामार कार्रवाई की है। नूरपुरा में स्थित जुबैर (24) पुत्र सफीक मंसूरी के निवास पर लगातार तीन घंटे तक पड़ताल चलती रही।

    एनआईए के अधिकारी कार्रवाई के दौरान मीडिया से बचते नजर आए। उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। एनआईए की टीम में बारह सदस्य शामिल थे। जुबैर के भाई नबेद मंसूरी व तीन अन्य लोगों से एनआईए की टीम थाने में पूछताछ करती रही है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः खरगोन दंगे का मुख्य आरोपित समीर उल्ला गिरफ्तार, रासुका की कार्रवाई

    Mon Aug 1 , 2022
    भोपाल। खरगोन शहर (Khargone City) में इसी साल 10 अप्रैल को रामनवमी (ramnavami) पर हुए सांप्रदायिक दंगे (communal riots) के मुख्य आरोपित समीर उल्ला (Main accused Sameer Ulla) पुत्र नसरूल्ला (Nasrullah) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर आरोपित के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved