भोपाल। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह चार राज्यों (four states) में छापेमारी (raids) की। अवैध हथियारों (illegal weapons) को लेकर की जा रही कार्रवाई में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) और खंडवा (Khandwa) में भी एनआईए कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार बड़वानी बेल्ट अवैध हथियारों का गड़ माना जाता है। यहां से खालिस्तानी गैंगस्टर्स को हथियारों की सप्लाई होने की जानकारी एजेंसी को मिली है। एनआईएए की खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में छापे मारे है। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग 30 ठिकानों पर एनआईए की सर्चिंग होने की बात सामने आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved