img-fluid

कश्मीर के अनंतनाग में NIA की रेड, कई डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद; बिहार से जुडा है मामला

  • February 19, 2025

    अनंतनाग: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) की सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के दमहाल खोशीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी ने किया. छापेमारी के दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए.

    सूत्रों ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुल मोहम्मद वानी के बेटे मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज वानी के घर पर की गई. वानी को बिहार पुलिस ने पूर्वी चंपारण, मोतिहारी थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 229/2024 के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया था.


    सूत्रों के मुताबिक, मामले में 317(4), 318(4), 61(2), 338, 337(3), 340(2), 111, 1178, 179, 180, 181 और बिहार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3/5 समेत कई धाराएं शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद, मामला एनआईए को सौंप दिया गया, जिसने अब इसे केस नंबर 17/24/एनआईए/डीएलआई के तहत दर्ज किया है. वहीं मामले में अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी वानी से जुड़ी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा थी. हालांकि, तलाशी के निष्कर्षों के बारे में और जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

    Share:

    'सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए', आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत-चीन सीमा विवाद के साथ-साथ देश के भीतर सेना को लेकर हो रही राजनीति पर बयान दिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों दावा किया था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved