अनंतनाग: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) की सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के दमहाल खोशीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी ने किया. छापेमारी के दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए.
सूत्रों ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुल मोहम्मद वानी के बेटे मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज वानी के घर पर की गई. वानी को बिहार पुलिस ने पूर्वी चंपारण, मोतिहारी थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 229/2024 के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया था.
सूत्रों के मुताबिक, मामले में 317(4), 318(4), 61(2), 338, 337(3), 340(2), 111, 1178, 179, 180, 181 और बिहार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3/5 समेत कई धाराएं शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद, मामला एनआईए को सौंप दिया गया, जिसने अब इसे केस नंबर 17/24/एनआईए/डीएलआई के तहत दर्ज किया है. वहीं मामले में अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी वानी से जुड़ी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा थी. हालांकि, तलाशी के निष्कर्षों के बारे में और जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved