नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, एमपी, राजस्थान तक देशभर में 122 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों पर की गई है। जानकारी के मुताबिक, NIA ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत कई गैंगस्टर्स के करीबियों पर की है।
कहां कितने ठिकानों पर छापेमारी?
भिंड में NIA की टीम पहुंची
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के शेरपुर गांव में एनआईए की टीम जितेंद्र सिंह पिता नरेंद्र सिंह के यहां पूछताछ करने पहुंची। बताजा रहा है कि जितेंद्र के बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण टीम पूछताछ करने पहुंची। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र सिंह के पिता नरेंन्द्र सिंह बतौर प्राइवेट बस चालक के रूप में नौकरी करते हैं। स्थानीय लोगोंने बताया कि नरेंद्र के बेटे विदेश में रहते हैं वहां से उन्होंने पैसा भेजा होगा। इस मामले में NIA की टीम ने फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
बाहर से बैठे आतंकी कर रहे गैंगस्टर्स की मदद
जांच एजेंसी को जब इस बात का पता चला कि विदेशों में स्थित आतंकवादी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेताओं और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। NIA ने 20 सितंबर, 2022 को खुद ही मामला दर्ज किया था।
आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क का नेक्सस, बड़े फाइनेंसर गिरफ्तार
यह भी सामने आया था कि आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क बंदूक चलाने वालों, अवैध हथियार और गोला-बारूद बनाने वाले के माध्यम से सीमा पार आतंकवादी हार्डवेयर, जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक, आईईडी आदि की तस्करी में लगा हुआ था। इसको लेकर NIA ने पहले ही 19 लोगों और विभिन्न गिरोहों के सदस्यों, दो हथियार सप्लायर और नेटवर्क से जुड़े एक बड़े फाइनेंसर को गिरफ्तार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved