नई दिल्ली/मुंबई। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed- JEM) आतंकी साजिश मामले (Terrorist conspiracy cases) में 12 दिसंबर को देश के 8 राज्यों में 19 ठिकानों पर छापेमारी की. असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर की गई. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क आदि सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।
तलाशी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक संदिग्ध शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी (Sheikh Sultan Salahuddin Ayubi) उर्फ अयूबी के करीबियों के ठिकानों पर की गई. बता दें कि अयूबी को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे अक्टूबर 2024 में जैश से जुड़ी प्रचार सामग्री का प्रसार करने और आतंकी संगठन से प्रेरित होकर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और संगठन में भर्ती करने के आरोप में पकड़ा गया था।
इस मामले में छत्रपति संभाजी नगर का एक मौलवी शामिल था, जिससे पूछताछ की गई हैं. वही, अमरावती के 26 साल के शख्स के साथ-साथ भिवंडी के एक 45 साल के व्यक्ति से भी पूछताछ की गई है. अमरावती के मोहम्मद मुसीब शेख ईसा (26) के घर पर NIA के अधिकारियों ने सुबह 3:30 बजे तलाशी शुरू की थी. एनआईए की टीम के पहुंचने पर ईसा के घरवालों ने आधे घंटे तक दरवाजा नहीं खोला था. इसके बाद मोहम्मद मुसीब को पूछताछ के लिए उठा लिया गया था।
मां का दावा- डायरी रिश्तेदार की
मुसीब की मां का कहना था कि उनका बेटा बीमार था. तलाशी के दौरान सभी किताबें, पुस्तकें और डायरियां खंगालीं गईं, जिनमें कुछ पाकिस्तानी नंबर मिले. जिस डायरी में पाकिस्तानी नंबर मिला वह किसी रिश्तेदार की है. एनआईए के अधिकारी डायरी अपने साथ ले गए हैं. मुसीब की मां ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों से उनका बेटा परफ्यूम का कारोबार कर रहा था, जबकि मुसीब के पिता साइकिल रिक्शा चलाने का काम करते हैं।
स्वभाव से धार्मिक, पेशे से इंजीनियर
वहीं, एनआईए के अधिकारी सुबह 5 बजे भिवंडी के खादीपार इलाके में कामरान अंसारी (45) के घर पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक एनआईए के अधिकारियों ने उसके घर की तलाशी ली और उसके घर से उसका लैपटॉप और कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए. अंसारी के पड़ोसियों ने बताया कि वह मालेगांव का रहने वाला है और स्वभाव से बहुत धार्मिक व्यक्ति है. वह पेशे से इंजीनियर है. अंसारी को भी एनआईए के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
इन ठिकानों पर NIA की टीम ने की तलाशी
गोलपारा (असम), औरंगाबाद, मुंबई, अमरावती (एमएच), झांसी, बरेली, देवबंद, सहारनपुर (यूपी), सीतामढ़ी (बिहार), हुगली (पश्चिम बंगाल), बारामूला, रियासी, बडगाम, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), डूंगरपुर (राजस्थान) और मेहसाणा (गुजरात).
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved