img-fluid

कोलकाता समेत बंगाल के 12 परिसरों पर NIA की छापेमारी, माओवादियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा

October 01, 2024

कोलकाता। केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोलकाता (Kolkata) समेत पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 12 परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी माओवादियों (Maoists) से जुड़े लोगों के परिसरों पर की गई है। नेताजी नगर, पानीहाटि, बैरकपुर, सोदपुर, आसनसोल समेत अन्य स्थानों पर एनआईए ने छापा मारा। दरअसल, एजेंसी को दो महिलाओं और उनके सहयोगियों के माओवादियों से संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की।


सूत्रों के अनुसार, “इन महिलाओं ने पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क फैलाने के लिए भेजे गए धनराशि की हेराफेरी की थी। एनआईए की छापेमारी यह पता लगाने के लिए है कि माओवादी संगठन में इन लोगों की क्या भूमिका थी।” छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए।

Share:

31 अक्टूबर को ही मने दीपावली, 1 नवम्बर का निर्णय देशव्यापी नहीं

Tue Oct 1 , 2024
वर्ष के सबसे बड़े त्योहार को लेकर पैदा कर दी असमंजस की स्थिति, ज्योतिषियों-विद्वानों में भी मतभेद आए सामने इंदौर। वर्ष के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहार दीपावली को लेकर भी इस बार असमंजस की स्थिति पैदा कर दी गई है। अन्य त्योहारों को लेकर भी यह विद्वानों-ज्योतिषियों में मतभेद नजर आते रहे हैं और तिथियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved