भोपाल । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से जुड़े एक मामले में (In A Case Related to Delhi) मध्य प्रदेश की राजधानी (Capital of Madhya Pradesh) भोपाल में (In Bhopal) 10 स्थानों पर (10 Places) दबिश दी (Raided) और कई लोगों (Many People) को हिरासत में लिया (Detained) । इन सभी से पूछताछ हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह एनआईए की टीम ने भोपाल के कई इलाकों में दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।एनआईए ने यह कार्रवाई नई दिल्ली में दर्ज एक मामले से जुड़े संदिग्ध लोगों की तलाश के मद्देनजर की है।
बताया गया है कि दिल्ली में जो मामला दर्ज है उससे जुड़े लोगों के भोपाल में होने की सूचना मिली थी और उसी के आधार पर एनआईए ने यह कार्रवाई की है।जहांगीराबाद इलाके से एक महिला और उसके देवर को भी हिरासत में लिया गया है जिनकी एनआईए को काफी समय से तलाश थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved