img-fluid

एनआईए ने भोपाल में 10 स्थानों पर दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में लिया

August 06, 2023


भोपाल । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से जुड़े एक मामले में (In A Case Related to Delhi) मध्य प्रदेश की राजधानी (Capital of Madhya Pradesh) भोपाल में (In Bhopal) 10 स्थानों पर (10 Places) दबिश दी (Raided) और कई लोगों (Many People) को हिरासत में लिया (Detained) । इन सभी से पूछताछ हो रही है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह एनआईए की टीम ने भोपाल के कई इलाकों में दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।एनआईए ने यह कार्रवाई नई दिल्ली में दर्ज एक मामले से जुड़े संदिग्ध लोगों की तलाश के मद्देनजर की है।

बताया गया है कि दिल्ली में जो मामला दर्ज है उससे जुड़े लोगों के भोपाल में होने की सूचना मिली थी और उसी के आधार पर एनआईए ने यह कार्रवाई की है।जहांगीराबाद इलाके से एक महिला और उसके देवर को भी हिरासत में लिया गया है जिनकी एनआईए को काफी समय से तलाश थी।

Share:

जोधपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू

Sun Aug 6 , 2023
जोधपुर । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) की जोधपुर जिले (Jodhpur District) के ग्रामीण अंचलों में (In Rural Areas) उत्साह से (With Enthusiasm) शुरूआत हुई (Started) । अतिथियों ने ध्वजारोहण से खेल ओलंपिक का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली। प्रतिस्पर्धाओं का शुभारंभ रस्साकशी की रोमांचक प्रतिस्पर्धा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved