• img-fluid

    भोपाल में खुला NIA का थाना

  • December 29, 2022

    • पूरे प्रदेश पर रखी जाएगी नजर

    भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का पहला थाना बन गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश रहेगा। इस थाने की स्थापना से एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस को तालमेल बेहतर बनाने के साथ ही राज्य में अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी।
    मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि इस पुलिस थाने का नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना होगा। फिलहाल इसका पता भोपाल के जहांगीराबाद स्थित ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन विभाग में तीसरी मंजिल होगा। यह एनआईए का प्रदेश में पहला थाना है। यह थाना केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होगा। इसमें रिक्त पदों पर नियुक्ति दिल्ली से ही होगी। अस्थायी रूप से यह थाना फिलहाल जहांगीराबाद में रखा गया है। एनआईए को राज्य सरकार की ओर से जब जमीन मिलेगी, तब अलग थाना बनाने का काम शुरू हो जाएगा।


    अन्य राज्यों से मामले मध्यप्रदेश ट्रांसफर होंगे
    इस समय एनआईए का मध्यप्रदेश में कोई पुलिस थाना नहीं था। इस वजह से मध्यप्रदेश के मामलों की जांच भी बाहर हो रही थी। अब वह सभी केस मध्यप्रदेश के थाने में ट्रांसफर होंगे और उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस नए थाने में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही टीआई भी होगा। नए थाने के नोटिफिकेशन के साथ ही प्रदेश में टेरर फंडिंग समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज हो सकेंगे। थाना नहीं होने की वजह से इस तरह के मामलों की शिकायतें अन्य राज्यों में दर्ज हो रही थी। नए थाने से यह एक बड़ा बदलाव है, जो हमें देखने को मिलेगा।

    मध्यप्रदेश पुलिस से समन्वय बेहतर हो सकेगा
    मध्यप्रदेश में पुलिस थाना न होने से एनआईए को महत्वपूर्ण केस में तालमेल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब मध्यप्रदेश पुलिस के साथ तालमेल बेहतर हो सकेगा। भोपाल में एनआईए का थाना होगा तो मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से संपर्क करना और तालमेल में आ रही दिक्कतों को दूर करना आसान हो जाएगा।

    Share:

    महुआ शराब फैक्ट्री खोलने की तैयारी में सरकार

    Thu Dec 29 , 2022
    कंपोजिट शॉप मॉडल के लागू होने का असर, प्रदेश में बीयर 165 प्रतिशत तो देशी शराब की खपत 100 प्रतिशत बढ़ी कांग्रेस बोली- शराब पर हाय तौबा मचाने वाले कर कुछ रहे है और बोल कुछ भोपाल। मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग का कंपोजिट शॉप मॉडल से लागू होने के बाद शराब की बिक्री में अप्रत्याशित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved