नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर संदीप बरार (Sandeep Brar पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जल्द शिकंजा कस सकता है. एनआईए को बरार के लिंक के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बरार (Goldie Brar) के साथ होने के सुराग मिले हैं. इससे पहले भी एक बार एनआईए ने संदीप बरार को समन भेजा था लेकिन वह एनआईए की पूछताछ में शामिल (included in the inquiry) नहीं हुए थे. एनआईए अब एक बार फिर से बरार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है.
जानकारी के मुताबिक गोल्डी बरार दो बिचौलियों के जरिए संदीप बरार के संपर्क में था जिसके सुराग एनआईए को लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ और गैंगस्टर नेटवर्क की तफ्तीश के दौरान लगे थे. ऐसे में अब एनआईए जल्द ही इस बारे में बरार से पूछताछ करेगी. एनआईए ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तथा कई अन्य आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को एक नई चार्जशीट दायर की है.
इस आरोप पत्र में उन पर आतंक पैदा करने तथा चर्चित लोगों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने की आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी का कहना है कि इन कुख्तात बदमाशों के प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) तथा कई अन्य खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन से ‘‘संबंध’’ हैं. यह आरोपपत्र आतंकवाद-गैंगस्टर गठजोड़ के तीन मामलों में से दूसरे मामले में दाखिल किया गया है, जिसकी जांच एनआईए कर रही है.
एनआईए ने कहा, ‘‘सभी 14 आरोपियों पर आतंक पैदा करने तथा जाने-माने सामाजिक और धार्मिक नेताओं, फिल्मी सितारों, गायकों और कारोबारियों की लक्षित हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. एजेंसी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में षड्यंत्रकारियों के संपर्क में होने के अलावा आरोपी कनाडा, नेपाल और अन्य देशों में खालिस्तान समर्थक तत्वों के संपर्क में भी थे.
आरोप पत्र में बिश्नोई और बराड़ के अलावा जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़, संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेड़ी, वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राज कुमार उर्फ राजू/राजू बसोडी, अनिल उर्फ चिप्पी, नरेश यादव उर्फ सेठ और शहबाज अंसारी उर्फ शहबाज को नामजद किया गया है. साल 2015 से जेल में बंद बिश्नोई कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ के साथ विभिन्न राज्यों की जेलों से अपने आतंक-अपराध गिरोह का संचालन कर रहा है. बराड़ पर नवंबर, 2022 में फरीदकोट (पंजाब) में ‘डेरा सच्चा सौदा’ के अनुयायी प्रदीप कुमार की हत्या का आरोप है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved