चंडीगढ़। पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी (most wanted terrorist of punjab) लखबीर सिंह संधू (Lakhbir Singh Sandhu) उर्फ लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पंजाब में आतंक (terror in punjab) का पर्याय है। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान (Terrorist incidents and Pakistan) से असलहों की सप्लाई में भी शामिल रहा है।
2022 के सितंबर महीने में पंजाब पुलिस ने उस पर जबरन वसूली, पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का केस दर्ज किया था। दावा है कि लखबीर सिंह लांडा की आईएसआई मदद करती है। आईएसआई के जरिए ही वह पाकिस्तान से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स की तस्करी करता है।
लखबीर सिंह लांडा तरनतारन जिले के हरिके पट्टन गांव का रहने वाला है। वह बीते 12 साल से पंजाब पुलिस की गले का फांस बना हुआ है। लांडा पर 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह 2017 में कनाडा भाग गया और खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिल गया। लांडा पर अमृतसर में एक सब इंस्पेक्टर की कार के नीचे IED बम लगाने और मोहाली के सीआईए दफ्तर में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।
NIA के अनुसार, आतंकी लखबीर सिंह लांडा वर्तमान में कनाडा के एडमॉन्टन, अलबर्टा में छिपा है। जांच एजेंसी ने लांडा के खिलाफ 20 अगस्त 2022 को आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121A और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18B और 38 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved