• img-fluid

    अंडरवल्र्ड डॉन अब्बू सलेम के मामले में पैरवी करने वाले अधिवक्ता को एनआईए ने हिरासत में लिया

  • May 27, 2023

    • शहर में बीती रात से एनआईए और एटीएस की टीम कर रही है कार्यवाही, बड़े खुलासे की उम्मीद

    जबलपुर। शहर में बीती देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) और एटीएस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। दिल्ली और भोपाल से आई टीमों ने आज सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सुप्रीम प्लाजा के 503 अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता नईम खान को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही अजहर अली के बेटे मामूद को भी एनआईए ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। अधिवक्ता नईम खान अंडरवल्र्ड डॉन अब्बू सलेम के मामले में पैरवी कर चुके है। इसके साथ ही ओमती इलाके के घरों में एक साथ आठ से दस जगह दबिश दी । स्थानीय पुलिस के साथ आई एनआईए की टीम ने बड़ी ओमती इलाके में रहने वाले अधिवक्ता ए उस्मानी के घर में सर्च की कार्यवाही की इसके अलावा एनआईए की टीम ने मक़सूद कबाड़ी समेत 8 स्थानों पर भी छापेमारी की कार्यवाही की, जिसके बाद एडवोकेट अहादुल्ला उस्मानी उनके भाई ए उस्मानी, आशु उस्मानी, मोह शाहिद, मोह बिलाल सहित एक महिला को भी एनआईए ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में दर्ज एक एफआईआर के कनेक्शन में जबलपुर पहुंची, जिसके बाद जबलपुर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए साथ लेकर छापेमार कार्यवाही की, जिसमें एनआईए और एटीएस की टीम ने कई जगह से अवैध हथियार और आपत्तिजनक लिट्रेचर बरामद किए है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन लोगो को भी टीम ने गिरफ्तार किया है।


    बड़े खुलासे की संभावना
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए और एटीएस की टीम द्वारा की जा रही छापेमार कार्यवाही में बड़े खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल जांच में टेरर फंडिंग और युवाओं को बरगलाने का भी एंगल सामने आया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कार्रवाई को आतंकियों को मिलने वाली टेरर फंडिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हाल ही में एटीएस ने भोपाल से 10 छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से 5 संदिग्ध आतंकियों को अपनी गिरफ्त में लिया था और ये सभी हिज्ब उत तहरीर यानि एचयूटी नाम के संगठन से जुड़े थे। जिसके बाद बीती रात से जबलपुर में हुई इस कार्यवाही को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि जबलपुर में हुई हुई कार्यवाही को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।

    पुलिस के सख्त पहरे के बीच कार्यवाही
    बीती रात से शुरु हुई एनआईए की छापेमार कार्यवाही के दौरान हालात ऐसे बने कि जबलपुर के ओमती इलाके के क्षेत्र को 1 किलोमीटर तक सील कर दिया गया था। दोनों तरफ सख्त बैरिकेडिंग के साथ ही अधिकारियों की टीमें तैनात रही। बाहर जिला पुलिस का बल मुस्तैद रहा तो अंदर एनआईए कार्यवाही करती रही। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ने शहर के ओमती इलाके के अलावा सिंधी धर्मशाला इलाके के रहने वाले मकसूद कबाड़ी और पास ही रहने वाले एक डॉक्टर के रिश्तेदार, सिविल लाइन स्थित खान कोचिंग क्लासेस चलाने वाले संचालक के घर और अधारताल में भी छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया है। हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

    Share:

    जेल से छूटे 1 हजार बदमाशों की लिस्ट मिलने के बाद पुलिस तलाशने निकली

    Sat May 27 , 2023
    पूरी रात में केवल 19 की तामिली हुई अब हर रात पुलिस शहर में घूमकर पकड़ेगी उज्जैन। रेकार्डेड बदमाशों की निगरानी के लिए एक नये अधिकारी की नियुक्ति की गई है तथा जेल से 5 साल पहले छूटे बदमाशों की सूची निकाली गई जिसमें 1 हजार लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस टीम अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved