img-fluid

महाराष्ट्र परभणी मामले में एनआईए कोर्ट ने आईएसआईएस के आतंकी को सजा सुनाई

May 27, 2022


मुंबई । मुंबई (Mumbai) की एक विशेष एनआईए अदालत (Special NIA Court) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में परभणी मामले (Parbhani Case) में आईएसआईएस आतंकवादी (ISIS Terrorist) मोहम्मद शाहिद खान उर्फ लाला (Mohammad Shahid Khan alias Lala) को दोषी ठहराया (Convicts) और सात साल (Seven Years) के कठोर कारावास (Rigorous Imprisonment) की सजा सुनाई (Sentenced) । अदालत ने सजा सुनाते हुए आरोपी पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।


अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने खान के खिलाफ अपना मामला स्थापित किया है और उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 16, 18, 20, 38, 39, आईपीसी की धारा 120-बी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5, 6 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए दोषी ठहराया।

यह मामला इंटरनेट के माध्यम से भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सीरिया में आईएसआईएस के गुर्गों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित है, जिसमें उनके निर्देश पर स्थानीय स्तर पर एक आईईडी इकट्ठा किया गया था।

मामला शुरू में 2016 में मुंबई के एटीएस पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी। जांच के बाद अक्टूबर 2016 में चार्जशीट दाखिल की गई। अदालत ने इससे पहले मार्च 2022 में मामले के एक अन्य आरोपी नसर बिन याफाई (चौस) को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी।

Share:

धामी सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

Fri May 27 , 2022
देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) के लिए पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी (member drafting committee) बना दी है। रिटायर जस्टिस रंजना देसाई को कमेटी की चेरस पर्सन बनाया गया है। यह कमेटी तय करेगी कि कानून किस तरह का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved