नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एनआईए का एक और एक्शन देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी (raid) चल रही है. इसमें कोयंबटूर के 21 ठिकानें शामिल हैं. माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट (cylinder explosion) मामले की जांच से जुड़ी हुई है, क्योंकि बीते दिनों कोयंबटूर विस्फोट (coimbatore blast) मामले में एनआईए ने जांच के लिए मामला दर्ज किया था और कार्रवाई शुरू की थी.
30 अक्टूबर को एनआईए यानी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी थी. 23 अक्टूबर को शहर के एक मंदिर के सामने हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा था कि एनआईए के एसपी श्रीजीत के नेतृत्व में एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर जाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और सबूत एकत्र किए.
पुलिस के मुताबिक, एनआईए की टीम ने कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पुजारी से घटना के बारे में पूछताछ की. टीम ने घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित जमीशा मुबीन के घर का दौरा करने की योजना बनाई है, जिसकी इस घटना में मौत हो गई थी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (Chief Minister M.K. Stalin) ने विस्फोट मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी.
दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर को जमीशा मुबीन (29) के घर से पोटेशियम नाइट्रेट सहित 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया था. मुबीन की कार में विस्फोट के बाद मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved