जबलपुर (Jabalpur)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (National Investigation Agency – NIA)) की टीम ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस (Banned terrorist organization ISIS) की विचारधारा वाले एक और व्यक्ति को जबलपुर (Jabalpur) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कासिफ खान है। उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल पर देश में आतंक फैलाने की साजिश रचने का आरोप है। एनआईए की टीम ने सोमवार देर शाम एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।
प्रेस नोट में बताया गया है कि मई 2023 में एनआईए की टीम ने जबलपुर में दबिश देकर आईएसआईएस से जुड़े सैय्यद मामूर, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया था। तीनों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर कासिफ को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के मुताबिक कासिफ जबलपुर का ही रहने वाला है। वह आईएसआईएस माड्यूल के तीनों आतंकी सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के साथ मिलकर काम करता था। कासिफ मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करता था। इसके लिए वह ‘दावा’ कार्यक्रम आयोजित करता था। यह एक तरह की सभा होती थी। उसका काम भोले-भाले मुस्लिम युवकों को बरगलाकर उन्हें कट्टरपंथी बनाना और आईएसआईएस से जोड़ने का था।
दरअसल, एनआईए ने 24 मई 2023 को आईएसआईएस जबलपुर माड्यूल केस दर्ज किया था। एनआईए को पता चला था आरोपित सक्रिय रूप से आईएसआईएस का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस्लामिक स्टेट की स्थापना के लिए हिंसक गतिविधियां करने की कोशिश में हैं। वह हथियार भी इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे थे। इसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एनआइए ने 26-27 मई की दरमियानी रात जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी कर पहले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने मप्र आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के साथ मिलकर यह कार्रवाई की थी।
एनआईए की जांच में पता चला है कि माड्यूल आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए बैठकें कर रहा था। वे युवाओं को संगठन में भर्ती करने, हथियार और धन जुटाने के साथ ही आईएसआईएस की प्रचार सामग्री बांटने का काम करते थे। उनकी यहां से देशभर में संगठन विस्तार की योजना थी। सोशल मीडिया और दावा गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने हिंसक वारदात करने की साजिश रची थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved