नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को प्रतिबंधित पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के फरार चार सदस्यों (Four Absconding Members) की सूचना के लिए (For Information) नकद इनाम (Cash Reward) की घोषणा की (Announces) । वे कथित तौर पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या में शामिल हैं।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि मामले में सभी आरोपी फरार हैं। सूत्रों ने कहा, “वे लंबे समय से छिपे हुए हैं। हमने कई छापे मारे हैं, लेकिन वे हमें चकमा देने में कामयाब रहे।” एनआईए ने कहा है कि मुखबिर की पहचान और व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।
एनआईए ने मोहम्मद मुस्तफा उर्फ मुस्तफा पैजारू और एम.एच. तुफैल पर पांच लाख रुपये और फारूक और अबू बक्र सिद्दीकी उर्फ पेंटर सिद्दीकी उर्फ गुजरी सिद्दीकी पर दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved