img-fluid

NHAI का बड़ा ऐलान, टोल प्लाजा के नजदीकी गांवों को मिलेगा मासिक पास

May 22, 2022


पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गदपुरी टोल प्लाजा पर जिला पलवल व फरीदाबाद के 211 गांव जो टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के दायरे में आते हैं। उस क्षेत्र के वाहन धारकों को गदपुरी टोल प्लाजा से आने-जाने के लिए 315 रुपये के मासिक शुल्क पर पास बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मासिक पास धारक मासिक रिचार्ज कराने के बाद टोल प्लाजा से किसी भी समय कितनी भी बार आ-जा सकते हैं।


टोल प्लाजा के मासिक पास बनवाने के लिए वाहन धारक टोल फ्री नंबर-7217017301 व वॉट्सऐप नंबर-9634974084 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा से बाइक, ऑटो, कृषि से जुड़े वाहनों का आवागमन निशुल्क रहेगा। इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

पास बनाने के लिए लगाया जाएगा कैंप
संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रतिनिधि टोल फ्री नंबर व वॉट्सऐप नंबर पर बताए गए निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर कैंप का आयोजन करेंगे, जहां पर वाहन धारक अपने मासिक पास बनवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। मासिक पास बनवाने हेतू कैंप के आयोजन के लिए वाहन धारकों द्वारा समय व स्थान का चयन करना होगा। मासिक पास के लिए वाहन मालिक का सत्यापित स्थायी पता, आधार कार्ड व वाहन की आरसी अनिवार्य है।

Share:

'Kiss किया तो होंठ काट दूंगा', Suhana Khan के बॉयफ्रेंड पर शाहरुख का वो बयान

Sun May 22 , 2022
नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की राजकुमारी सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शाहरुख अपने बच्चों को लेकर कितना प्रोटेक्टिव हैं. ये दुनिया जानती है. पर शाहरुख की अभी भी बहुत सी बातें हैं, जिससे दुनिया अंजान है. सुहाना के खास दिन पर आज हम शाहरुख खान से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved