• img-fluid

    राऊ फ्लायओवर बना रही कंपनी को एनएचएआई ने थमाया नोटिस

  • June 22, 2023

    • काम की ढीलपोल में 60 दिन में सुधार लाने की दी चेतावनी

    इंदौर। बायपास और इंदौर के शहरी एबी रोड जंक्शन पर बनाए जा रहे सिक्स लेन फ्लायओवर में ढीलपोल बरतने पर ठेकेदार एजेंसी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने शोकॉज नोटिस थमाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। एनएचएआई ने कंपनी को 60 दिन के भीतर काम की गति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।

    राऊ जंक्शन पर 30 करोड़ रुपए की लागत से सिक्स लेन फ्लायओवर का निर्माण हो रहा है। तय समय सीमा के अनुसार इसका काम अगस्त-23 तक पूरा होना है, लेकिन मौजूदा स्थिति देखकर तब तक काम पूरा होना असंभव है। एनएचएआई अफसर दिसंबर-23 तक बचा काम पूरा कर फ्लायओवर शुरू करने की बात कह चुके हैं। हालत यह है कि अभी तक प्रस्तावित फ्लायओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड भी नहीं बन पाई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सारी गलती ठेकेदार एजेंसी की नहीं है। बिजली के खंभे, अतिक्रमण, निजी निर्माण और पेड़ आदि की बाधाएं हटने में भी समय लगा। जब तक एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन ठेकेदार एजेंसी को साइट क्लीयर नहीं करके देगी, वह कैसे काम पूरा कर सकती है। फिलहाल उपलब्ध जगह पर कंपनी काम कर रही है।


    काम में गति बढ़ाने के लिए दिया है नोटिस
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांजल ने बताया कि राऊ फ्लायओवर के काम में अपेक्षित गति नहीं मिलने के कारण ठेकेदार एजेंसी को शोकॉज नोटिस दिया है। अब अगले 60 दिन तक लगातार काम की मॉनिटरिंग करेंगे। यदि इस अवधि में काम तेज नहीं हुआ, तो कंपनी पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उम्मीद है कि जनवरी-24 तक फ्लायओवर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बिजली के खंभे हटाने के लिए शटडाउन ले रहे हैं और जहां जो बाधाएं हैं, उन्हें हटाया जा रहा है। सर्विस रोड का काम भी तेज करवा दिया है।

    Share:

    21वीं सदी के अंत तक भारत में चार गुना बढ़ जाएगी लू, पढ़िए मौसम और पृथ्वी विज्ञान की रिपोर्ट

    Thu Jun 22 , 2023
    नई दिल्ली। 21वीं सदी के अंत तक भारत में लू का प्रकोप मौजूदा स्थिति से चार गुना ज्यादा होगा। जलवायु परिवर्तन के चलते ग्लेशियर से लेकर धरती और समुद्र तक का तापमान बढ़ रहा है, जिसका असर अगले 70 से 75 साल बाद देश के लगभग सभी राज्यों पर पड़ सकता है। यह जानकारी देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved