इन्दौर (Indore)। कल एक होटल में हुए नारी सशक्तिकरण विषय पर हुए आयोजन में उस समय धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जब वहां अतिथि के रूप में पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को ऐसा धक्का दे डाला कि वे उन्हें बाहर ही होना पड़ा। बाद में स्मृति की सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बमुश्किल भीड़ से बाहर निकला। इस मामले में ईरानी ने बाद में दूसरे कार्यक्रम मंच से ही गौरव से माफी मांगी।
पब्लिक पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा एबी रोड स्थित एक होटल में इंदौर में नारी सशक्तिकरण और उनके उत्थान की दिशा में काम कर रही सामाजिक संस्थाओं की प्रतिनिधियों से केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से संवाद रखा गया था। कार्यक्रम का समय दोपहर 2 बजे का रखा गया था, लेकिन ईरानी पौने 5 बजे पहुंची। तब तक महिलाओं का सब्र जवाब दे गया और अधिकांश महिलाएं वहां से निकल गईं। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। हालांकि कल ईरानी भी जल्दबाजी में थीं और वे कार्यक्रम के बाद फटाफट जब दूसरे कार्यक्रम के लिए जाने लगीं तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जब उन्हें हॉल से बाहर ले जाने लगे तो महिलाओं में धक्कामुक्की हो गई। कई बड़े संगठन की महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में अड़ गईं और अचानक महिलाओं ने गौरव को धक्का देकर पीछे कर दिया। महिलाओं का मामला होने के कारण वे भी कुछ नहीं कर पाए और वहां से निकलने में ही भलाई समझी। बाद में स्मृति की महिला सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाला। फिर भी होटल के गेट पर महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। जब ईरानी बास्केटबॉल स्टेडियम की जनसभा में पहुंचीं, तब उन्होंने सबसे पहले मंच से ही रणदिवे से माफी मांगी और कहा कि इंदौर की भाभियों ने आज इन्हें इतने धक्के मारे कि इन्हें बाहर होना पड़ा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सेल्फी नेताओं के साथ नहीं, बल्कि अपनों के साथ ली जाती है और महिलाओं ने उन्हें अपना समझा। बास्केटबॉल स्टेडियम में भी महिलाओं ने उनके साथ सेल्फी लेना चाही, लेकिन पुलिस ने यहां ऐसा घेरा बनाया कि वे उनके पास तक नहीं पहुंच सकीं।
3 घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर किया इंतजार
ईरानी को कल दोपहर पौने 2 बजे इंदौर आना था, लेकिन यहां मौसम खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा। एक समय तो ऐसा आया कि किसी ने अफवाह उड़ा दी कि उनका दौरा निरस्त हो गया है। वे दोनों कार्यक्रमों में ढाई से तीन घंटे देरी से पहुंचीं। बास्केटबॉल स्टेडियम से वे सीधे महाकालेश्वर दर्शन के लिए रवाना हो गईं और रात में इंदौर आकर दिल्ली के लिए रवाना भी हो गईं।
दिल्ली से भूखी उड़ी, 56 पर की पेटपूजा
जब वे दिल्ली से इंदौर आईं तो सीधे कार्यक्रम में पहुंच गईं। यहां कार्यक्रम में लेट हो गईं। बाद में उन्होंने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से कहा कि उन्हें भूख लगी है तो गौरव उन्हें 56 दुकान पर ले गए। उनके साथ मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी भी थे। यहां करीब 15 मिनट तक वे रूकीं और हॉट डॉग, पेटिस तथा पानी-पताशे खाए। एक आम व्यक्ति की तरह वे दुकान-दुकान पहुंचीं। उन्हें देख कई लोग यहां भी फोटो खिंचाने पहुंच गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved