वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकियों द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ने भारत के दिव्यांगों के लिए 2.38 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं। भारतीय दिव्यांगों के लिए अपने वार्षिक कार्यक्रम में यह राशि एकत्रित की गई। इस संबंध में ‘वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल’ (VOSAP) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया।
पीएम मोदी ने पत्र लिखकर आयोजकों को दी बधाई
इस प्रदर्शनी का मकसद दिव्यांग लोगों और उनके परिवारों को बाजार में उपलब्ध सहायक उपकरणों के बारे में अधिक जागरूक करना और वीओएसएपी प्रदर्शनियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। लेखी ने कहा, मेरा मानना है कि दिव्यांगों के लिए एक समावेशी भारत बनाना सहायक प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीओएसएपी के संस्थापक प्रणव देसाई को पत्र लिखकर, संगठन को बधाई दी और ऑनलाइन प्रदर्शनी के लिए सफलता की कामना की।
पीएम मोदी ने कहा, दिव्यांग जनों के लिए प्रौद्योगिकी आधारित सहायक समाधान प्रदर्शित करने के लिए वीओएसएपी की यह पहल सराहनीय है। विभिन्न हितधारकों और वीओएसएपी जैसे संस्थानों के प्रयासों काफी सराहनीय हैं। बता दें, इस ऑनलाइन कार्यक्रम में 27 देशों के 2,000 से अधिक प्रतिभागियों और चार देशों के प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved