• img-fluid

    एनएफटी बाजार में हरियाली, बिटकॉइन पांच प्रतिशत मजबूत, इथेरियम में भी तीन प्रतिशत की बढ़त

    October 14, 2022

    नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मामूली बढ़त नजर आ रही है। दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन 5% से अधिक की मजबूती के साथ $ 19,088 पर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप आज भी 1 ट्रिलियन डाॅलर के नीचे है, हालांकि यह पिछले 24 घंटों में लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 969 बिलियन डॉलर हो गया है।

    दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर जो एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा एनएफटी है, वह भी 3% बढ़कर 1,330 डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि डॉगकोइन की कीमत आज 3% से अधिक की मजबूती के साथ 0.06 डॉलर है। शीबा इनु में भी 6% से अधिक की बढ़त दिख रही है और यह 0.000011 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


    बीते 24 घंटों के दौरान अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के कीमतों के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है। क्योंकि अवलांचे, बिनेंस यूएसडी, पोलकाडॉट, कार्डानो, चेनलिंक, टीथर, एपकोइन, सोलाना, लिटकोइन, टेरा, स्टेलर, एक्सआरपी, ट्रॉन, यूनिस्वैप, कार्डानो, पॉलीगॉन आदि भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे हैं।

    Share:

    पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, अमेरिका में वित्त मंत्री के सामने लगे चोर-चोर के नारे

    Fri Oct 14 , 2022
    वाशिंगटन। पाकिस्तान में भले ही सत्ता बदल गई हो, लेकिन वैश्विक पटल पर उसका किरदार वैसा ही है। पहले भी पाकिस्तान को कई बार सार्वजनिक मंचों पर विरोध का सामना करना पड़ा है, यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। खबर है कि अब अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री को भारी विरोध का सामना करना पड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved