मुंबई: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) भारतीय सिनेमा (Indian cinema) में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित करने के लिए देश के सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक है. वहीं 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स के नामों की आज शाम, 24 अगस्त को नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्यूरी मेंबर्स (jury members) द्वारा अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. खास बात ये है कि इस बार भी नेशनल अवॉर्ड में साउथ सिनेमा का परचम बुलंद नजर आ रहा है.
मलयालम फिल्मों का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दबदबा
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार साउथ फिल्मों का दबदबा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेस्ट एक्टर की रेस में कईं साउथ स्टार्स आगे हैं.
बेस्ट एक्ट्रेस और म्यूजिक कंपोजर की रेस में कौन है आगे
‘नायट्टू’पॉलिटिकल सर्वाइल थ्रिलर फिल्म है
पॉलिटिकल सर्वाइल थ्रिलर फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. मार्टिन प्रक्कट द्वारा निर्देशित इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी. इसे शाही कबीर द्वारा लिखा गया है और इसमें कुंचको बोबन, जोजू जॉर्ज और निमिषा सजयन ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं जाफ़र इडुक्की, अनिल नेदुमंगड और हकीम शाजहान ने सपोर्टिंग रोल किए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved