नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश को मॉनसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 26 जून से एक बार फिर एक्टिव होगा और गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के बचे हुए हिस्सों को कवर करने के साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में पहुंचेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,30 जून से 6 जुलाई तक मॉनसून देश के सभी हिस्सों को कवर कर सकता है.
IMD ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी में आज (शनिवार), 25 जून को न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में बादलों की आवाजाही बने रहने का अनुमान जताया है. अगले दो दिन राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली में साफ आसमान के बीच चलने वाली शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि, 27 जून से आंधी और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली में 27 जून को आंधी के साथ बूंदाबांदी जबकि 28 जून से लगातार 4 दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. एक जुलाई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा. यूपी को कवर करने के साथ ही मॉनसून का अगला पड़ाव दिल्ली है. 27 से 30 जून के बीच मॉनसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved