• img-fluid

    अगले सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में बनी रहेगी तेजी

  • October 25, 2020

    मुम्बई। वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक रुख के साथ ही साल के अंत तक कोरोना वायरस के टीका आने के संकेत के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी रहने की संभावना जतायी जा रही है।

    विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में काेरोना से राहत के लिए पैकेज जारी किये जाने की उम्मीद के साथ ही घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों और काेरोना वायरस से निटपने के लिए इस वर्ष के अंत तक टीका के बाजार में आने की संभावना से बाजार को बल मिला है।

    विश्लेषकों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है और इससे कंपनियों के कारोबार में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी हो रहे घटनाक्रम का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है।

    उल्लेखनीय है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 702.52 अंक बढ़कर 40685.50 अंक पर रहा और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.43 प्रतिशत अर्थात 167.90 अंक बढ़कर 11930.35 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 354.79 अंक चढ़कर 14976.10 अंक पर और स्मॉलकैप 348.03 अंक बढ्कर 15134.59 अंक पर रहा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मदनमहल पहाड़ी के बाद अब वेटनरी कालेज में पहुंचा तेंदुआ, लोगों में दहशत

    Sun Oct 25 , 2020
    जबलपुर । शहर में तेंदुए की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, पहले मदनमहल की पहाड़ी, रामपुर नयागावं क्षेत्र में तेंदुआ परिवार की आमद से क्षेत्र के रहवासी घबराए हुए है और अब शहर के मध्य सिविल लाइन में स्थित वेटनरी कालेज के रहवासी परिसर में रविवार की सुबह लोगों ने तेंदुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved