मुम्बई। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने कहा कि वह अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने के लिए अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण के जरिए पांच हजार करोड़ रुपये जुटायेगी। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसने एक वेंचर ऋण फर्म इनोवेन कैपिटल से 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
भारतपे समूह के अध्यक्ष सुहैल समीर ने बयान जारी कर कहा कि हमें खुशी है कि इनोवेन कैपिटल इस यात्रा में हमारा पहला मददगार है। हम मजबूत संबंध बनाने के लिए इनोवेन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।
कंपनी ने बताया, ‘‘भारतपे अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने पर काम कर रही है, और ऐसे में हमारे लिए संस्थागत ऋण हासिल करना महत्वपूर्ण है। हमारी योजना अगले दो वर्षों में ऋण वित्त पोषण के जरिए 50-70 करोड़ डॉलर (3,600 करोड़ रुपये से 5,118 करोड़ रुपये) जुटाने की है। एजेंसी (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved