मुंबई। टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) के खत्म होने के बाद अब लोगों को इसी तरह किसी अन्य शो का इंतजार है. दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का अगला सीजन एंटरटेनमेंट का पूरा डोज लेकर आने वाला है. इस शो के दर्शकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस शो के एंकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने खुद इस शो के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस शो के पिछले सीजन में कई नामी सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था और करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इसकी विनर बनी थीं. वहीं रोहित शेट्टी काफी पहले ही इसके अगले सीजन को लेकर आने की बात कह चुके थे. अब उन्होंने इसके पूरे शेड्यूल को भी जारी कर दिया है.
बता दें कि इस साल शो का 11वां सीजन होगा. जो कि जल्द ही आपको टीवी पर भी देखने को मिलेगा. पिछली बार की तरह इस साल भी इस शो के रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. वे अब तक इस शो के पहले, 5वें, 56वें, 8वें, 9वें और 10वें सीजन को होस्ट कर चुके हैं. उनके अलावा फराह खान भी इस शो की मेजबानी कर चुकी हैं.
हर बार इस शो की शूटिंग विदेश में होती थी, लेकिन कोविड की वजह से अभी मेकर्स जगह को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज हैं. वो ऐसी जगह देख रहे हैं जहां शूट करना सुरक्षित हो. इसलिए अभी लोकेशन को लेकर माथापच्ची जारी है. पिछली बार इसकी शूटिंग बुल्गारिया में हुई थी. हर बार के शेड्यूल के अनुसार इसे काफी पहले शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन कोविड के कारण इसकी शूटिंग में काफी देरी हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग सीजन 11 की बात करें तो ये जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में देखने को मिल सकता है. इस सीजन में बिग बॉस के बाद अब रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आ सकते हैं. ऐसी भी खबरें है कि ये कपल वे नच बलिए 10 में भी भाग ले सकते है. इसके अलावा कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर सिंह का किरदार निभा चुके मोहित मलिक भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. मोहित मलिक को कुल्फी कुमार बाजेवाला से पहचान मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved