img-fluid

अगले महीने होगी 2.3 फुट के अजीम मंसूरी की शादी, PM मोदी और CM योगी को भी भेजेंगे निमंत्रण

October 30, 2022

मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली में रहने वाले 2.3 फुट के अजीम मंसूरी की शादी तय हो गई है। मंसूरी अगले महीने शादी करने वाले हैं और वो अपनी शादी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।


पीएम मोदी और सीएम योगी को भी भेजेंगे निमंत्रण
मंसूरी ने बताया कि मैं अगले महीने शादी करने जा रहा हूं। मैं अपनी शादी का कार्ड पीएम मोदी और सीएम योगी को भी दूंगा। मैं दिल्ली जाकर उन्हे आमंत्रित करने वाला हूं।

7 नवंबर को बुशरा से होगी अजीम की शादी
शामली के कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) की शादी बुशरा से हो रही है। अजीम की तरह बुशरा की भी लंबाई काफी कम है और वह केवल दो फुट की ही है। ऐसे में इन दोनों की शादी इसी साल सात नंवबर को होने वाला है।

27 साल के अजीम अपने शादी को लेकर काफी परेशान थे। उनकी लाख कोशिशों के बाद जब उन्हें कोई लड़की नहीं मिली तो इसके लिए उन्होंने इसी साल मार्च में पुलिस से भी मदद मांगी थी। जानकारी के अनुसार, अजीन इस सिलसिले में मीडिया से भी संपर्क किया था।

Share:

विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर टीनू का साथी, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में था शामिल

Sun Oct 30 , 2022
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू (Gangster Deepak aka Tinu) के मददगार मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल को चंडीगढ़ में खूब मौज कराई गई थी। उसे नाइट क्लबों में घुमाया गया और जमकर खरीदारी भी कराई गई थी। यह खुलासा गैंगस्टर टीनू के साथी बापूधाम कॉलोनी निवासी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved