ज्योतिषीय दृष्टि (astrological vision) से मई 2022 का महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि मई 2022 का महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन (change of planets) के लिहाज से काफी खास होने वाला है। इस महीने कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलेंगे।
ज्योतिष शास्त्र (astrological vision) के अनुसार मई के आरंभ होने से ठीक दो दिन पहले यानि 29 अप्रैल 2022 को शनि का ढाई साल बाद राशि परिवर्तन हो रहा है, वहीं 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है जो 1 मई की सुबह समाप्त होगा। ग्रहों की चाल में होने वाला ये परिवर्तन इन राशि वालों के लिए धन के मामले में भाग्यशाली साबित होने जा रहा है।
तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातकों को कई मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं, काम की तारीफ हो सकती है और बॉस भी सराहना कर सकता है। व्यापार में लाभ हो सकता है। पढ़ाई में अनुकूल परिणाम मिलेगें। शांति का माहौल बना रहेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
वृषभ राशि (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए मई का माह शुभ साबित हो सकता है. इन लोगों को मेहनत का फल मिलेगा। इतना ही नहीं, नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है। भाग्य भी पूरा साथ देगा. बिजनेस जातकों को तरक्की मिल सकती है। इतना ही नहीं, छात्रों को भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. मार्च में आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
मकर राशि (Capricorn)– मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। हर काम में विशेष लाभ होगा. अन्य माह के मुकाबले मई माह लाभकारी साबित होगा। कोई यात्रा कर सकते हैं, और इससे धन प्राप्ति के योग बनेंगे। नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय है।
धनु राशि (Sagittarius)- व्यापारियों के लिए मई शानदार साबित होगा. धनु राशि वालों की मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है. परिवार में शांति बनी रहेगी. सदस्यों के बीच प्यार बढ़ेगा. इतना ही नहीं, प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कई माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है। निवेश के लिए ये माह उपयुक्त है। क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved