img-fluid

अगले महीने 3 बड़े ग्रहों का होने वाला राशि परिवर्तन, इनका होगा भाग्योदय

October 25, 2021

नई दिल्ली। नवंबर 2021 में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन (three big planets zodiac change) करेंगे। 2 नवंबर, दिन मंगलवार को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर(Mercury transits from Virgo to Libra) कर जाएंगे। इसके बाद 21 नवंबर, दिन रविवार को तुला से वृश्चिक राशि में गोचर(Transit from Libra to Scorpio) होगा। सूर्य का राशि परिवर्तन 16 नवंबर(Sun’s zodiac change will happen on November 16) को होगा। इस दिन सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश(Leaving Libra and entering Scorpio) करेंगे। गुरु का राशि परिवर्तन 20 नवंबर को होगा। गुरु कुंभ राशि में गोचर करेंगे। जानिए नवंबर में तीन ग्रहों के राशि परिवर्तन से किन राशि वालों को होगा लाभ-



मेष- नवंबर में बुध के तुला राशि में गोचर करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। जीवनसाथी के अगर अनबन चल रही है तो यह दूर हो सकती है। 20 नवंबर तक गुरु आपके 11वें भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। 22 नवंबर को बुध आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे, जिससे अचानक धन लाभ के योग बनेंगे।

कर्क- कर्क राशि वालों चतुर्थ भाव में बुध का राशि परिवर्तन होगा। जिससे परिवार में चल रही दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। इसके बाद सूर्य का राशि परिवर्तन आपके पंचम भाव में होगा, जिससे शिक्षा से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। 22 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में बुधादित्य योग बनाएंगे, जिससे करियर में आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या- नवंबर महीने में ग्रहों के राशि परिवर्तन से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। बुध का आपके पहले द्वितीय भाव और तृतीय भाव में गोचर होगा। सूर्य का भी तृतीय भाव में गोचर होगा। ग्रहों के गोचर से नवंबर माह में आपको अचानक धन लाभ हो सकता है।

मकर- नवंबर का महीना आपकी मनोकामना पूरी करने वाला साबित होगा। इस महीने आपको बुध करियर में शुभ परिणाम देंगे। 22 नवंबर के बाद आपको करियर में तरक्की के योग बन सकते हैं। गुरु के कुंभ राशि में गोचर से आपकी वाणी मधुर होगी।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

मंत्रालय की सिफारिश-कम मात्रा में ड्रग्स मिलने को ना माना जाए अपराध

Mon Oct 25 , 2021
नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan khan case) को लेकर पूरे देश में चर्चाएं जारी हैं. इसी बीच सामाजिक न्याय मंत्रालय (ministry of social justice) ने निजी इस्तेमाल के लिए कम मात्रा में ड्रग्स को रखने को अपराध की श्रेणी से हटाने की सिफारिश (Getting drugs in small quantities should not be considered a […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved