भोपाल। मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का 15वां मानसून सत्र 10 जुलाई को प्रारंभ होगा। पांच दिवसीय सत्र 14 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल की स्वीकृति के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई से आरंभ होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी । सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। बता दें इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।
विधेयक या संकल्प सत्र के अंतिम दिन लिए जाएंगे
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में बताया कि गैर सरकारी सदस्यों के विधेयक या संकल्प सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लिए जाएंगे।
चार जुलाई से स्थगन और ध्यानाकर्षण सूचनाएं
उन्होंने बताया कि चार जुलाई से स्थगन और ध्यानाकर्षण सूचनाएं ली जाएंगी। उधर, चुनाव पूर्व होने वाले इस अंतिम सत्र के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसमें वित्त विभाग द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने के साथ अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके लिए संसदीय कार्य विभाग ने सभी विभागों को समय से संशोधन प्रस्तावित करने के लिए कहा है ताकि विधि विभाग से परीक्षण कराकर इन्हें विधानसभा सचिवालय को भेजा जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved