नई दिल्ली। सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट में पेट्रोलियम सब्सिडी में आधे से ज्यादा की कटौती कर सकती है। सब्सिडी घटाने में ज्यादा योगदान घरेलू LPG सिलेंडर पर सब्सिडी घटने का रह सकता है।
जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी साल की पहली छमाही में ग्लोबाल ऑयल प्राइस कम रहने से सरकार को सितंबर से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत योग्य घरेलू उपभोक्ताओं दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिली।
सरकार ने इस कारोबारी साल में पेट्रोलियम सब्सिडी पर 40,915 करोड़ रुपए आवंटित किया था। यह पिछले कारोबारी साल के 38,569 करोड़ रुपए आवंटन से यह 6 फीसदी ज्यादा था। इस कारोबारी साल की सब्सिडी में से 37,256.21 करोड़ रुपए LPG सब्सिडी के लिए आवंटित किए गए थे। यदि सरकार अगले कारोबारी साल में हर सिलेंडर पर 100 रुपए की सब्सिडी देती है, तब भी इस मद में सरकार को सिर्फ करीब 14,000 करोड़ रुपए आवंटित करने होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved